नई दिल्ली। सप्ताह की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए एक बार फिर अच्छी नहीं रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की सफाई के बावजूद नए टैक्स की आशंका से आज बाजार सहम गए। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं।
आज के कारोबार में निफ्टी 7,893.8 तक लुढ़का था, तो सेंसेक्स ने 25,753.74 तक गोता लगाया। अंत में निफ्टी 7,900 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 25,800 के आसपास बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 2.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है।
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी गिरकर 17,655.5 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.7 फीसदी की कमजोरी आई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2.6 फीसदी की कमजोरी आई है।
बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.6 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.15 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 234 अंक यानि 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 25,807 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 77.5 अंक यानि 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,908 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, सिप्ला, बैंक ऑफ बड़ौदा, अरविंदो फार्मा, आयशर मोटर्स, ल्यूपिन, टाटा स्टील, एसबीआई और ओएनजीसी 5-2.1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचयूएल 1.6 फीसदी, टीसीएस 0.25 फीसदी और भारती एयरटेल 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में डिवीज लैब, रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस कैपिटल, केनरा बैंक और इलाहाबाद बैंक सबसे ज्यादा 11.6-5 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में केडीडीएल, डाटामैटिक्स ग्लोबल, ग्लोबल ऑफशोर, बामर लॉरी और टीटागढ़ वैगंस सबसे ज्यादा 10.3-9.1 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।