मुंबई। शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन काफी उठापठक देखी गई और बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी में करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ है। लार्जकैप और मिडकैप शेयरों में 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप शेयर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
बताया जाता है कि यूरोपीय बाजारों में आई तेज गिरावट ने घरेलू बाजार को भी नीचे खींचने का काम किया, वर्ना इससे पहले बाजार में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा था।
बाजार की तेजी के दौरान एक समय तो सेंसेक्स 26800 तक पहुंच गया था, लेकिन यूरोपीय बाजारों की कमजोरी के चलते बाजार में कमजोरी आई।
कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -127.71 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 26,635 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 33.55 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 8,170 पर बंद हुआ है।
निफ्टी के 50 में से 21 शेयर बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं। सबसे ज्यादा 4.24 फीसदी की तेजी हिंडाल्को में देखी गई है। यस बैंक में 2.30 फीसदी की अच्छी बढ़त रही और बीएचईेल में 1.98 फीसदी का उछाल देखा गया।
एसीसी में 1.75 फीसदी की बड़ी तेजी रही और अंबुजा सीमेंट 1.55 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। पावर ग्रिड में 1 फीसदी की उछाल के साथ बंद मिला तो ल्यूपिन 0.84 फीसदी चढक़र बंद हुआ।