मुंबई। घरेलू शेयर बाजार को ग्लोबल मर्केट में तेजी से सहारा मिला। सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुए। बावजूद इसके कि शुरुआती कारोबार में अच्छी-खासी तेजी दिखाने के बाद ये बेंचमार्क सूचकांक फिसल गए थे।
सेंसेक्स 100.45 अंक यानी 0.38 फीसदी तेजी के साथ 26,625.91 पर बंद हुआ। निफ्टी 29.45 अंक या 0.36 फीसदी तेजी के साथ 8,170.20 के स्तर पर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के रियल्टी, टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 3.5-0.6 फीसदी तेजी दर्ज की गई। एनएसई के ऑटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स 0.7-0.4 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। बैंक निफ्टी में 0.15 फीसदी तेजी रही, लेकिन सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 0.5 फीसदी गिरावट आई। फार्मा इंडेक्स भी 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स डीवीआर, कोल इंडिया और टीसीएस में 3-1.8 फीसदी तेजी रही। दूसरी ओर टाटा पावर, भारती इंफ्राटेल, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, सन फार्मा, एसबीआई और एलएंडटी की ट्रेडिंग 3.4-0.9 फीसदी गिरावट पर बंद हुई।