मुंबई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन की जीत को लेकर उम्मीद बढ़ने के बीच आज बंबई शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और सेंसेक्स 132 अंक चढ़कर 27,591.14 अंक पर पहुंच गया।
वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,500 अंक के स्तर को पार कर गया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बाजार में तेजी आई।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 27,646.84 अंक से 27,406.76 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 132.15 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,591.14 अंक पर बंद हुआ। कल के कारोबार में सेंसेक्स 184.84 अंक चढ़ा था।
निफ्टी भी 46. 50 अंक या 0.55 प्रतिशत के लाभ से 8,543.55 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,559.40 से 8,480.10 अंक के दायरे में रहा।