Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सेंसेक्स में 23 अंकों की तेजी - Sabguru News
Home Breaking सेंसेक्स में 23 अंकों की तेजी

सेंसेक्स में 23 अंकों की तेजी

0
सेंसेक्स में 23 अंकों की तेजी
Sensex ends down over 224 points, nifty falls to 9429 on profit booking, US political woes

मुंबई, 29 जून| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.20 अंकों की तेजी के साथ 30,857.52 पर और निफ्टी 12.85 अंकों की तेजी के साथ 9,504.10 पर बंद हुआ।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

Mumbai स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.65 अंकों की तेजी के साथ 30,910.97 पर खुला और 23.20 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 30,857.52 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,097.92 के ऊपरी और 30,794.61 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही।(VIDEO: बिना बिजली बल्ब जला सकते है आप) बीएसई का मिडकैप सूचकांक 49.80 अंकों की तेजी के साथ 14,552.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 148.89 अंकों की तेजी के साथ 15,310.21 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.70 अंकों की तेजी के साथ 9,522.95 पर खुला और 12.85 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 9,504.10 पर बंद हुआ।(VIDEO: फोटो पर से कपडे को कैसे हटाए) दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,575.80 के ऊपरी और 9,493.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। धातु (2.15 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.16 फीसदी), दूरसंचार (1.10 फीसदी), रियल्टी (1.01 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले प्रमुख सेक्टरों में – ऊर्जा (0.18 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.09 फीसदी), बैंकिंग (0.08 फीसदी) और ऑटो (0.03 फीसदी) रहे।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE