Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 67 अंक ऊपर - Sabguru News
Home Business देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 67 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 67 अंक ऊपर

0
देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 67 अंक ऊपर
Sensex ends down over 224 points, nifty falls to 9429 on profit booking, US political woes
indian domestic stock markets Closed with mixed trend
Sensex up 67 points in early trade

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 67.35 अंक की तेजी के साथ 29,926.15 पर और निफ्टी 28.75 अंक की तेजी के साथ 9,314.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 56.32 अंकों की तेजी के साथ 29,915.12 पर खुला और 67.35 अंक या 0.23 फीसदी बढ़कर 29,926.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,016.04 के ऊपरी और 29,877.41 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयरों में तेजी रही। ल्युपिन (2.32 फीसदी), भारती एयरटेल (1.91 फीसदी), एशियन पेंट (1.81 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.59 फीसदी) और ओएनजीसी (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में आईटीसी (1.48 फीसदी), बजाज ऑटो (1.22 फीसदी), एचडीएफसी (1.08 फीसदी), एलटी (0.94 फीसदी)और अडानी पोर्ट्स (0.75 फीसदी) में प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 74.12 अंकों की तेजी के साथ 14,792.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 106.74 अंकों की तेजी के साथ 15,462.58 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.15 अंकों की तेजी के साथ 9,311.45 पर खुला और 28.75 अंकों या 0.31 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 9,314.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,338.70 के ऊपरी 9,297.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 14 में तेजी रही। रियल्टी (4.53 फीसदी), दूरसंचार (1.98 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.31 फीसदी) प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी)और आधारभूत सामग्री (0.84 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.64 फीसदी),पूंजीगत वस्तुएं (0.26 फीसदी), तेल एवं गैस (0.22 फीसदी), ऊर्जा (0.19 फीसदी) और धातु (0.09 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,619 शेयरों में तेजी और 1,151 में गिरावट रही जबकि 190 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।