सिवनी। सिवनी कलेक्टर धनराजू एस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सरकारी रेस्ट हाउस में की गई शराब पार्टी को लेकर सरकार उनसे जवाब मांगेगी।
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कलेक्टर के इस कृत्य को गलत और दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं। उनका कहना हैं कि सर्किट हाउस पर इस तरह की पार्टी पूरी तरह से अनुचित हैं। वहीं वाणिज्य कर विभाग के मंत्री जयंत मलैया ने भी इसे आपत्तिजनक माना है।
सोमवार को सिवनी जिले के सीएमएचओ की पोस्ट वायरल हो गई थी। जिसपर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना डाक्टर साहब को करना पड़ा था। असल में जिले के सीएमएचओ डॉ. आरके श्रीवास्तव ने एक पार्टी के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे।
जिसमें उनके साथ कलेक्टर सिवनी धनराजू एस, मत्स्य उपसंचालक रवि गजभिए, सीएमओ किशन सिंह ठाकुर नजर आ रहे हैं। कबाब और शराब के मजे लेते ये सब फोटो में नजर आ रहे थे। सोमवार को पार्टी के कुछ फोटोज डॉ. आरके श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किए थे। देखते ही देखते फोटो इस ग्रुप से कई जगह वायरल हो गई।
शराब का सेवन करते देख और इस तरह ओपन प्लेटफॉर्म पर तस्वीरों को पास्ट करने को लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू की। लोगों के तीखे रुख तेवर देख डॉ. आरके श्रीवास्तव ने माफी भी मांगी। लेकिन जबतक काफी देर हो चुकी थी। तस्वीर वायर हो गई थी।