श्रीनगर। प्रशासन ने अलगाववादियों की ओर से आहूत प्रदर्शन से पहले शुक्रवार को हुर्रियत समूह के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक को नजरबंद किया गया है।
अलगाववादियों ने दुख्तारन-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी को लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में रखे जाने के विरोध के तहत जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था।
यासीन मलिक बोले, टीवी रिपोर्टर मेरे बेडरूम में घुस आई और…
आसिया और उनकी सहयोगी फहमीदा सोफी पर इस सप्ताह की शुरुआत में पीएसए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। ये अभी जम्मू की जेल में बंद हैं।
मीरवाइज के करीबी सूत्रों के मुताबिक पुलिस की एक टीम शुक्रवार सुबह मीरवाइज के निगीन स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें बताया कि वह आज (शुक्रवार) घर से बाहर नहीं निकल सकते।
वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी को पहले ही उनके हैदरपोरा स्थित आवास पर नजरबंद रखा गया है।