Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करती रहूंगी : सेरेना विलियम्स - Sabguru News
Home Headlines स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करती रहूंगी : सेरेना विलियम्स

स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करती रहूंगी : सेरेना विलियम्स

0
स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करती रहूंगी : सेरेना विलियम्स
Serena Williams does not plan on giving up chasing steffi graf's record
Serena Williams does not plan on giving up chasing steffi graf's record
Serena Williams does not plan on giving up chasing steffi graf’s record

पेरिस। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमरीका की सेरेना विलियम्स ने कहा कि वह स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लेम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करती रहेंगी।

जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लेम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए सेरेना बस एक ग्रैंड स्लेम की जीत से दूर है। हालांकि उनका सपना पूरा हो सकता था, लेकिन वह स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के हाथों वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के महिला एकल में खिताबी मुकाबले में हार गईं।

इससे पहले वह यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब जीतने से चूक गईं थीं। सेरेना के करियर में यह पहला मौका है जब उन्हें लगातार दो ग्रैंड स्लेम के खिताबी मुकाबल में हार झेलनी पड़ी है।

सेरेना ने फ्रेंच ओपन का खिताबी मुकाबला हारने के बाद कहा कि मैं बस यही कह सकती हूं कि मैं स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लेम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करती रहूं। खिताबी मुकाबले में ऐंजलिक कर्बर ने तीन सेट में 16 गलतियां की।

आप यह सब जानते हैं लेकिन ऐसी स्थिति में आप क्या कर सकते हैं। सेरेना इससे पहले वर्ष 2002, 2013 और 2015 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपनी झोली में डाल चुकी है। उन्होंने अपना 21वां ग्रैंड स्लेम खिताब गत वर्ष विंबलडन में जीता था।

इसके बाद से वह एक भी ग्रैंड स्लेम खिताब नहीं जीत पाई है। इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्हें जर्मनी की ऐंजलिक कर्बर के हाथों पराजित होना पड़ा था।