फ्लोरिडा। अमरीका की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियिम्स ने रोमानिया के पूर्व खिलाड़ी इली नासतासे द्वारा अपने होने वाले बच्चे पर की गई टिप्पणी को नस्लीय बताया है।
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नासतासे ने सेरेना के होने वाले बच्चे के बारे कहा था कि उनका बच्चा दूध में चॉकलेट (चॉकलेट विद मिल्क) जैसा होगा? सेरेना इस टिप्पणी से नाराज हैं।
बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में सेरेना के हवाले से लिखा है कि यह जानकर निराशा होती है कि हम उस समाज में रहते हैं जहां नासतासे इस तरह की नस्लीय टिप्पणीयां कर सकते हैं।
35 साल की सेरेना कुछ ही महीनों बाद अपने पहले बच्चे के जन्म देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि मैंने यह कई बार कहा है और फिर कह रही हूं, हम काफी आगे आ चुके हैं लेकिन अभी भी हमें और आगे जाना है। हमने कई बाधाओं को पार किया है। लेकिन अभी भी कई चुनौतियों को पार करना है।
सेरेना ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां मुझे जो करना पसंद है उसे प्यार करने से रोक नहीं सकतीं। मैं आगे बढ़ती रहूंगी और जो सही है उसके लिए लड़ती रहूंगी।
अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने नासतासे की टिप्पणी के खिलाफ जांच बैठा दी है। वह इस समय फेड कप में रोमानिया के कप्तान हैं।
सेरेना ने इसके लिए आईटीएफ का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि मैं आईटीएफ का इस मामले में उठाए गए कदमों का स्वागत करती हूं। उन्हें मेरा पूरा समर्थन हासिल है। सेरेना ने पिछले दिसंबर में रेडडिट के सह-संस्थापक एलेक्सि ओहानियन के साथ सगाई की थी।