Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एग्यूरो के हैट्रिक की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को हराया – Sabguru News
Home Sports Football एग्यूरो के हैट्रिक की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को हराया

एग्यूरो के हैट्रिक की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को हराया

0
एग्यूरो के हैट्रिक की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को हराया
Sergio aguero hat-trick keeps manchester city to 3-0 win over chelsea
Sergio aguero hat-trick keeps manchester city to 3-0 win over chelsea
Sergio aguero hat-trick keeps manchester city to 3-0 win over chelsea

मैनचेस्टर। सर्जियो एग्यूरो के बेहतरीन हैट्रिक गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को 3-0 से करारी शिकस्त दी। बेल्जियम के मिडफील्डर केविन डी ब्रून की बदौलत एग्यूरो ने हॉफ टाईम तक दो गोल कर मैनचेस्टर सिटी को बढ़त दिला दी।

एग्यूरो ने मैच के 80वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपना तीसरा गोल किया व टीम को 3-0 से जीत दिला दी। इसके पहले मैनचेस्टर सिटी ने पेरिस सेंट जर्मेन को बाहर का रास्ता दिखाते हुए चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।