Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
seven house cracked and basemant filled with water in sirohi city
Home Breaking बारिश से सिरोही में धंसकर फटे कई मकान, बेसमेंट में भरा पानी

बारिश से सिरोही में धंसकर फटे कई मकान, बेसमेंट में भरा पानी

0
बारिश से सिरोही में धंसकर फटे कई मकान, बेसमेंट में भरा पानी
house cracked in sutharwas of sirohi
house cracked in sutharwas of sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। लगातार 96 घंटे से हो रही बारिश का नुकसान अब शहरों के पक्के मकानों पर भी दिखने लगा है। यहां जमीन में पानी भर जाने से कई पक्के मकान या तो धंसकर टूट गए हैं या उनके बेसमेंट में पानी भर गया है।

सिरोही जिले के आबूरोड में बरसाती पानी के बहाव में टूटी पुलिया।

चार दिन से हो रही लगातार बारिश का असर मंगलवार सवेरे सिरोही शहर में दिखने लगा। यहां पर सुथारवास में सात मकान धंसकर फट गए। इनमें रहना लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। सभी मकानों में परिवार रह रहे थे। ऐसे में तुरंत प्रभाव से सभी परिवारों ने अपने मकानों को छोडकर अपने रिश्तेदारों या नए तुरंत किराये के मकानों में शिफ्ट होने को प्राथमिकता दी।

बरसाती पानी से घिरा सिरोही का गांव पाडीव।

इधर, शांति नगर समेत कई इलाकों में बेसमेंट में पानी भर चुका है। वहां पर लोग मोटर से पानी निकाल रहे हैं। वहीं सार्दुलपुरा के आसापास के क्षेत्रों में घरों में पानी घुसने लगा है। यहां भी लोग अपने सामान सुरक्षित करने में लगे हैं।