सबगुरु न्यूज-सिरोही। लगातार 96 घंटे से हो रही बारिश का नुकसान अब शहरों के पक्के मकानों पर भी दिखने लगा है। यहां जमीन में पानी भर जाने से कई पक्के मकान या तो धंसकर टूट गए हैं या उनके बेसमेंट में पानी भर गया है।
चार दिन से हो रही लगातार बारिश का असर मंगलवार सवेरे सिरोही शहर में दिखने लगा। यहां पर सुथारवास में सात मकान धंसकर फट गए। इनमें रहना लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। सभी मकानों में परिवार रह रहे थे। ऐसे में तुरंत प्रभाव से सभी परिवारों ने अपने मकानों को छोडकर अपने रिश्तेदारों या नए तुरंत किराये के मकानों में शिफ्ट होने को प्राथमिकता दी।
इधर, शांति नगर समेत कई इलाकों में बेसमेंट में पानी भर चुका है। वहां पर लोग मोटर से पानी निकाल रहे हैं। वहीं सार्दुलपुरा के आसापास के क्षेत्रों में घरों में पानी घुसने लगा है। यहां भी लोग अपने सामान सुरक्षित करने में लगे हैं।