जौनपुर। अंतिम संस्कार कर लौट रहे सात लोगों की शनिवार की देर रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों की हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।
आजमगढ़ मार्ग स्थित गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सवारी से भरी पिकअप और रोडवेज बस की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि मृतक और घायल आजमगढ़ के कोहरौली गांव की रहने वाली करमावती देवी (85) का दाह संस्कार कर लौट रहे थे। परिजनों के साथ गांव के लोग भी दाह संस्कार के लिए जिले के रामघाट आए हुए थे।
शनिवार रात करीब 9.30 बजे दाह संस्कार कर सभी पिकअप से लौट रहे थे। पिकअप जैसे ही केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, सामने से आ रही रोडवेज अनुबंधित बस से टक्कर हो गई।
घटना की सूचना पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, एसपी सिटी कमलेश दीक्षित मौके पर पहुंचे। लोगों के मुताबिक, रोडवेज बस की एक ही लाइट जल रही थी, जो इस भीषण दुर्घटना का कारण बनी। डीएम ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस हादसे में लालमन (70), अवधेश (65), अंकित (18), दुष्यंत सिंह (25), रामफल राय (65), संजय सिंह (45), अतुल सिंह (18) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
जबकि हादसे में घायल रामप्रसाद सिंह, चंदू यादव, भानु प्रताप सिंह, दीपक सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह, सोचन सिंह को आजमगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख 4 लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।