मुंबई। पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा इलाके से नौ महीने की एक बच्ची समेत एक परिवार के सात सदस्य लापता हैं।
गुमशुदा लोगों की पहचान रामदास इगवे 55, उनकी पत्नी मंगला, पुत्र भाविन 25 और सचिन 24, पुत्रवधू आशा 20 और उज्वला 21 और आशा की 10 माह की बच्ची के तौर पर की गई है।
पुलिस अधीक्षक पालघर शारदा राउत ने कहा कि गुमशुदगी की शिकायत आशा के माता-पिता राजश्री और प्रभाकर गरावत ने आठ दिसंबर को तुलिंग थाने में दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आशा के बच्ची को जन्म देने के एक महीने बाद उसके सास-ससुर उसे अपने साथ ले गए। उसके बाद से समूचे इगवे परिवार का पता नहीं चल रहा है।
इगवे परिवार ज्योतिष शास्त्र का कारोबार करता था। वे नालासोपारा पूर्व में नलेश्वर नगर में वैष्णवी सदन की तीसरी मंजिल पर रहते थे।
पुलिस के अनुसार आशा के माता-पिता अपनी बेटी के घर उसके इस साल की शुरूआत में बच्ची को जन्म देने के बाद ससुराल लौटने के एक महीने बाद उससे मिलने गए थे। शिकायतकर्ता पड़ोसियों से इस बात को जानकर भौंचक रह गए कि समूचा इगवे परिवार बाहर चला गया है।
इसके बाद शिकायतकर्ता मुंबई, गुजरात और हैदराबाद में इगवे के कई रिश्तेदारों और मित्रों के घर उनका पता लगाने के लिए गए लेकिन उनका प्रयास अब तक निरर्थक साबित हुआ है साथ ही इगवे परिवार से मोबाइल फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस बीच, जांच अधिकारी तकनीकी विशेषज्ञता और खुफिया तंत्र का इस्तेमाल ‘गुमशुदा’ परिवार का पता लगाने के लिए कर रहे हैं।