कुशीनगर। जिले के नेबुआ नेबुआ रायगंज चैराहे पर रविवार की रात दुकानों को रौंदने वाले बेकाबू ट्रक से सात लोग घायल हो गए। ट्रक के नीचे दबे एक 15 वर्षीय किशोर को काफी जद्दोजहद के बाद निकाल लिया गया। पर उसकी हालत गंभीर है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एनएच पर नेबुआ रायगंज चौराहा है। इस चौराहा पर चाय, पान, अंडा आदि की कई दुकान स्थित है। रात आठ पडरौना की तरफ से पनियहवा की तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरे ट्रक ने दुकानों को रौंद दिया।
घटना में सड़क किनारे ठेला पर अंडा बेच रहे स्थानीय निवासी रोशन, रमेश, जीतेन्द्र, जीतेन्द्र के दो मासूम बच्चे समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक चाय की दुकान पर काम कर रहा सूरज 16 वर्ष ट्रक के नीचे आकर दब गया।
छह घायलों में किसी की हाथ टूट गया है तो किसी का पैर टूट गया है। घायलों को एंबुलेस से नेबुआ नौरंगिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जबकि ट्रक के नीचे दबे सूरज को घंटे भर से अधिक की मशक्कत के बाद निकालने में सफलता मिली।
जेसीबी के साथ ट्रक के नीचे कई जैक लगाए गए तब जाकर उसे निकाला जा सका। मौके पर एंबुलेस लेकर पहुंची चिकित्सकों की टीम सूरज को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुई। चिकित्सकों के अनुसार सूरज की हालत गंभीर है।
सूरज को निकालने के साथ बचाव कार्य भी समाप्त हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ जरूरी कार्रवाई में लगे है।