चंडीगढ़। पंजाब में ट्रैवल एजेंट के झांसे में आकर कथित रूप से अवैध तौर पर अमरीका जाते समय इस महीने पनामा नदी में हुए नौका हादसे में बचे युवक के परिजन ने अब कहा है कि उस हादसे में एक नहीं 7 युवक बचे थे जिन्हें एक लडकी ने रस्सी के सहारे बचाया था।
अमरीका जाने के लिए पंजाबी युवकों को लेकर जा रही नौका के पनामा नदी में पलटने की खबर के बाद प्रदेश में चल रहे आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच उस नाव पर सवार और हादसे के बाद जिंदा बचे जसविंदर सिंह उर्फ सोनू के परिजनों ने कहा है कि हादसे में सोनू के साथ साथ 6 और लोग बचे हैं जिन्हें एक अंग्रेज लडकी ने रस्सी के सहारे बचाया था।
हालांकि, उसके बाद से सोनू से उनका कोई संपर्क नहीं हो सका है। जालंधर जिले के लडोई गांव के रहने वाले सोनू के पिता राजिंदर सिंह तथा उसकी पत्नी राजविंदर कौर ने बताया कि इस महीने की 11 तारीख को मेरे बेटे सोनू का फोन आया था।
उसने हमें बताया कि ट्रैवल एजेंट जिस नौका पर हम सभी को बिठाकर अमरीका ले जा रहा था, वह पनामा नदी में पलट गई। हादसे के दौरान उस पर 20 लोग सवार थे।
राजिंदर और राजविंदर ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उसी वक्त एक अंग्रेज लडकी अपनी नाव पर सवार होकर उधर से गुजर रही थी। उसने हमारी मदद की और रस्सी के सहारे सात लोगों को बचा लिया। उसमे मेरा बेटा भी है। हालांकि, 11 जनवरी के बाद मेरा उससे कोई संपर्क नहीं हो सका है।