Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पनामा हादसा : अंग्रेज लडकी ने बचार्इ थी 7 पंजाबियों की जान - Sabguru News
Home Chandigarh पनामा हादसा : अंग्रेज लडकी ने बचार्इ थी 7 पंजाबियों की जान

पनामा हादसा : अंग्रेज लडकी ने बचार्इ थी 7 पंजाबियों की जान

0
पनामा हादसा : अंग्रेज लडकी ने बचार्इ थी 7 पंजाबियों की जान
seven persons survived panama boat tragedy : kin of survivor
seven persons survived panama boat tragedy : kin of survivor
seven persons survived panama boat tragedy : kin of survivor

चंडीगढ़। पंजाब में ट्रैवल एजेंट के झांसे में आकर कथित रूप से अवैध तौर पर अमरीका जाते समय इस महीने पनामा नदी में हुए नौका हादसे में बचे युवक के परिजन ने अब कहा है कि उस हादसे में एक नहीं 7 युवक बचे थे जिन्हें एक लडकी ने रस्सी के सहारे बचाया था।

अमरीका जाने के लिए पंजाबी युवकों को लेकर जा रही नौका के पनामा नदी में पलटने की खबर के बाद प्रदेश में चल रहे आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच उस नाव पर सवार और हादसे के बाद जिंदा बचे जसविंदर सिंह उर्फ सोनू के परिजनों ने कहा है कि हादसे में सोनू के साथ साथ 6 और लोग बचे हैं जिन्हें एक अंग्रेज लडकी ने रस्सी के सहारे बचाया था।

seven persons survived panama boat tragedy : kin of survivor
seven persons survived panama boat tragedy : kin of survivor

हालांकि, उसके बाद से सोनू से उनका कोई संपर्क नहीं हो सका है। जालंधर जिले के लडोई गांव के रहने वाले सोनू के पिता राजिंदर सिंह तथा उसकी पत्नी राजविंदर कौर ने बताया कि इस महीने की 11 तारीख को मेरे बेटे सोनू का फोन आया था।

seven persons survived panama boat tragedy : kin of survivor
seven persons survived panama boat tragedy : kin of survivor

उसने हमें बताया कि ट्रैवल एजेंट जिस नौका पर हम सभी को बिठाकर अमरीका ले जा रहा था, वह पनामा नदी में पलट गई। हादसे के दौरान उस पर 20 लोग सवार थे।

राजिंदर और राजविंदर ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उसी वक्त एक अंग्रेज लडकी अपनी नाव पर सवार होकर उधर से गुजर रही थी। उसने हमारी मदद की और रस्सी के सहारे सात लोगों को बचा लिया। उसमे मेरा बेटा भी है। हालांकि, 11 जनवरी के बाद मेरा उससे कोई संपर्क नहीं हो सका है।