पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के काफिले के साथ जा रही एक पुलिस स्कॉट पार्टी की जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार सात पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हादसा उस समय हुआ, जब लालू यादव वैशाली जिले के महुआ स्थित बीएसएफ के शहीद राजीव कुमार के गांव उनके परिजनों से मिलने जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो गुरुवार को उधमपुर में शहीद हुए सैनिक राजीव के परिजनों से मिलने उनके गांव चखाजे गोविन्दपुर जा रहे थे।
राजधानी पटना से 32 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व जडुआ गांव के समीप उनके काफिले की एक पुलिस जीप संतुलन खोकर पलट गई।
दुर्घटना में जीप पर सवार सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी सातों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदित हो कि 27 अक्टूबर को पंजाब के उधमपुर में पाक रेंजर्स की गोलीबारी में जख्मी बीएसएफ जवान राजीव कुमार राय गत 28 अक्टूबर को शहीद हो गए थे। राजीव की शहादत से गांव में शोक की लहर है। गांव के लोगों ने दीपावली भी नहीं मनाई।
शहीद सैनिक के परिजनों से मिलने के लिए राजनेताओं का तांता लगा हुआ है। उसी क्रम में गुरुवार को लालू यादव व उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप शहीद के परिजन से मिलकर उन्हें दो लाख का चेक देने जा रहे थे।
मालूम हो कि वैशाली जिले का महुआ विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का विधानसभा क्षेत्र है, जहां से वह जीतकर आए हैं।