जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल में भारी बारिश के चलते जोधपुर-अजमेर सवारी गाड़ी और जोधपुर-अहमदाबाद सवारी गाड़ी को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।
इसके साथ ही जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जा रही है जबकि जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को वाया लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर होकर संचालित किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मारवाड-जोधपुर रेलखण्ड पर बोमादड़ा -पाली मारवाड़-केरला स्टेशनों के मध्य भारी बारिश से रेल पटरियों पर पानी भरने एवं कटाव के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस तथा जम्मूतवी-बान्द्रा विवेक एक्सप्रेस अगले आदेश तक लूणी-समदडी-भिलडी-पालनपुर होकर संचालित की जा रही है।
इसी तरह बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस व बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड संचालित की जा रही है। अजमेर-जोधपुर सवारी गाड़ी को रैक की कमी के चलते अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।