Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर के मानसिक रोग चिकित्सालय में 'सेवा भारती भोजनशाला' - Sabguru News
Home India City News जयपुर के मानसिक रोग चिकित्सालय में ‘सेवा भारती भोजनशाला’

जयपुर के मानसिक रोग चिकित्सालय में ‘सेवा भारती भोजनशाला’

0
जयपुर के मानसिक रोग चिकित्सालय में ‘सेवा भारती भोजनशाला’
'सेवा भारती भोजनशाला'में भोजन ग्रहण करते चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड व बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी
sewa bharti bhojanshala starts in Jaipur mental hospital
sewa bharti bhojanshala starts in Jaipur mental hospital

जयपुर। राजधानी जयपुर में सेठी कॉलोनी स्थित मनोरोग चिकित्सालय के रोगियों और उनके परिजनों के अलावा अन्य जरूरतमंदों को भोजन के लिए भटकना नहीं पडेगा।

सेवा भारती की जयपुर महानगर ईकाई ने लागत मूल्य पर अस्पताल परिसर में भरपेट भोजन की व्यवस्था करने के लिए भोजनशाला की शुरुआत की है।

sewa bharti bhojanshala starts in Jaipur mental hospital
sewa bharti bhojanshala starts in Jaipur mental hospital

समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत अखिल भारतीय सेवा भारती समिति की जयपुर महानगर ईकाई ने इस सेवा कार्य का बीडा उठाया है। अस्पताल परिसर में ही ‘सेवा भारती भोजनशाला’ स्थापित की गई है।

sewa bharti bhojanshala starts in Jaipur mental hospital
‘सेवा भारती भोजनशाला’उदघाटन अवसर पर संबोधित करते चिकित्सा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड

इस भोजनशाला का उद्घाटन शनिवार को राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने किया। इस मौके पर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष अशोक परनामी, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.यूएस अग्रवाल, रत्न व्यवसायी महेन्द्र डेरेवाला, चौडा रास्ता व्यापार मण्डल के ​सचिव सौभागमल अग्रवाल सहित सेवा भारती के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

'सेवा भारती भोजनशाला'उदघाटन अवसर पर संबोधित करते चिकित्सा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड
‘सेवा भारती भोजनशाला’उदघाटन अवसर पर संबोधित करते चिकित्सा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड

सेवा भारती समिति के संगठन मंत्री अनिल शुक्ला ने बताया कि पहले यहां चिकित्सालय में सेवा भारती की ओर से रोगियों के परिजनों को निशुल्क दाल, आटा और चावल दिया जाता था लेकिन इसमें जरूरतमंदों को पकाकर खाने में काफी समस्या का सामना करना पडता था।

परिजनों को इस समस्या से निजात देने के लिए यह भोजनशाला स्थापित की गई जिसमें महज 10 रूपए में रोगियों को भरपूर भोजन दिया जाएगा। सेवा भारती समिति का इस प्रकार का यह तीसरा प्रकल्प है। इससे पहले बीकानेर और अजमेर के किशनगढ में चल रहा है।

'सेवा भारती भोजनशाला'में भोजन ग्रहण करते चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड व बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी
‘सेवा भारती भोजनशाला’में भोजन ग्रहण करते चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड व बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी

चिकित्सामंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया भोजन

भोजनशाला के उदघाटन के पश्चात चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड तथा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने भी भोजनशाला में भोजन ग्रहण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की तारीफ की। उन्होंने सेवा भारती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा भारती की ओर से किए जा रहे कार्य अनुकरणीय है तथा अन्य समाजसेवी संगठनों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।