जयपुर। राजस्थान सेवा भारती समिति के तत्वावधान में स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए बुधवार से दो दिन तक बीस आयुर्वेदिक शिविर लगाए जाएंगे।
सेवा भारती के संरक्षक अनिल शुक्ला ने बताया कि शिविरों में स्वाईन फ्लू से बचाव के उपाय एवं दवाओं की जानकारी देने के साथ दवाईयों का वितरण भी किया जाएगा। बचाव की जानकारी देने के बारे में 50 हजार पत्रक भी बांटे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जयपुर शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों एवं छोटे कस्बों में भी आयुर्वेदिक शिविर लगाकर लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय बताने के साथ दवाईयां दी जा एगी।