नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने रविवार को सेक्स स्कैंडल मामले में सुनवाई करते हुए केजरीवाल सरकार के बर्खास्त महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।
संदीप ने अपने सहयोगी रहे प्रवीण राणा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह उन्हें छवि खराब करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था।
वहीं विधायक की पत्नी रितु ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए पति को निर्दोष करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ हूं। उनके खिलाफ साज़िश की गई है। जो मेरी इतनी इज्जत करते हैं वो किसी और के साथ कैसे ऐसा कर सकते हैं?
सुल्तानपुर माजरा से आप विधायक संदीप कुमार की सैक्स सीडी में उनके साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही महिला ने संदीप पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दिल्ली पुलिस ने संदीप कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/328, भ्रष्टाचार निरोधक कानून पीओसी की धारा 7 और आईटी एक्ट की धारा 67/ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद संदीप ने डीसीपी कार्यालय में आत्मसर्मण कर दिया था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने करीब 12 घंटे उनसे पूछताछ की और रविवार दोपहर को रोहिणी कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन की हिरासत में भेज दिया। रविवार को दिल्ली पुलिस की टीम उस मकान का भी दौरा किया जहां महिला ने उसके साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।