नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ी में पुलिस ने गुरुवार को एक मकान पर छापा मार कर वेश्यावृति कराने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 5 महिलाएं है।
पुलिस ने यहां से 7 लड़कियों को भी बरामद किया है जिनमें 4 नाबालिग है। इन लड़कियों से वेश्यावृति करवाई जा रही थी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुम्बई के एनजीओ सिस्टर्स फ्रीडम प्रोजेक्ट के डायरेक्टर श्याम कामले ने नीमच सिटी पुलिस को सुचना दी की बोरखेडी में नाबालिग बच्चियों से वेश्या वृति करवाई जा रही है।
पुलिस ने एनजीओ के सदस्यों को ग्राहक बना कर भेजा और बाद में छापा मार कर वेश्यावृति केंद्र चलाने वाली कौशल्या, रुक्मणी और उसके पति देवीलाल के साथ वेश्यावृति करने वाली 3 वयस्क युवतियों को अनैतिक व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।
इस केंद्र से जबरन वेश्यावृति के काम में लगाई गई 4 नाबालिग लड़कियों को भी पकड़ा गया जिनको बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।
ज्ञातव्य है कि नीमच और मन्दसौर जिले में संचालित बांछड़ा जाति के डेरों पर परम्परा के नाम पर विगत कई सालों से परिवार की लड़कियों से वेश्या वृति करवाई जाती है।
लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह तथ्य भी सामने आया है कि देश के विभिन्न् भागों से अपहरण कर लाई गई नाबालिग बच्चियों को इन डेरों पर बेचा जाता है और फिर उनसे जबरन वेश्यावृति करवाई जाती है।
दोनों जिलों की पुलिस द्वारा विगत एक-डेढ़ वर्ष में समय-समय पर चलाए गए अभियान के तहत लगभग 75 ऐसी नाबालिग बच्चियों को मुक्त करवाया गया है जो अपहरण कर यहां बेचीं गई थी।