Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो अरेस्ट – Sabguru News
Home India मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो अरेस्ट

मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो अरेस्ट

0
मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो अरेस्ट
sex racket busted from a Massage parlor in siliguri, two arrested
sex racket busted from a Massage parlor in siliguri, two arrested
sex racket busted from a Massage parlor in siliguri, two arrested

सिलीगुडी। माटीगाडा पुलिस ने सिलीगुड़ी के निकट उत्तरायण टाउनशिप में बने शॉपिंग मॉल में स्थित एक मसाज पार्लर (स्पॉ) में अवैध रूप से चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

माटीगाडा थाने के प्रभारी संजय घोष से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया जानकारी के बाद पुलिस की टीम कल देर रात मसाज पार्लर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मसाज पार्लर से कर्सियांग की रहनेवाली एक युवती के साथ सिलीगुड़ी निवासी एक व्यवसायी को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया।

शनिवार के दिन दोनों को सिलीगुड़ी अदालत मे पेश किया। पुलिस अधिकारी घोष ने बताया कि मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने के मामला दर्ज कर मसाज पार्लर को सील कर दिया गया है। पुलिस समाज पार्लर के मालिक की खोजबीन में जुट गई है।

पुलिस आयुक्त सीएस लेप्चा ने मामले की पुष्टी करते हुए कहा कि मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यपार के धंधे मे लिप्त होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई युवती 27 वर्षीय कर्सियांग निवासी है जबकि सिलीगुड़ी का रहनेवाले व्यवसायी की शिनाख्त कलोल भाधुरी (50) के रुप मे की गई है।

https://www.sabguru.com/police-busted-sex-racket-again-in-jaipur/

 

https://www.sabguru.com/pakistan-cricketer-former-girlfriend-was-arrested-in-sex-racket/

 

https://www.sabguru.com/ajmer-in-sex-racket-busted-from-seven-arrested/

 

https://www.sabguru.com/gurgaon-sex-racket-busted-7-arrested-including-3-girls-massage-parlour/