भुवनेश्वर। भुवनेश्वर महानगर निगम के मेयर अनंत नारायण जेना ने सेक्स वीडियो जारी करने वाले एक वेबसाइट के प्रमुख प्रदीप पाण्डेय तथा उनके खिलाफ इसमें शामिल होने का आरोप लगाने वाले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष इतीश प्रधान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
इस संबंध में उन्होंने एक करोड़ रुपये के मानहानि का मामला दर्ज करने के साथ-साथ फौजदारी का मामला भी दर्ज कराया है साथ ही उस वीडियो को बैन करने के लिए उन्होंने न्यायालय में अर्जी दी है।
जेना ने इस संबंध में कहा है कि उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है। इस कारण उन्होंने दोनों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है। इससे पहले जेना के समर्थकों ने गुरूवार देर रात कैपिटल पुलिस थाने का घेराव किया था और इन दोनों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
पुलिस डीसीपी सत्यव्रत भोई ने कहा कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद अब इस मामले की आधिकारिक रूप से जांच की जाएगी। वेबसाईट के प्रोपाइटर पाण्डेय व एनएसयूआई नेता इतीश प्रधान को नोटिस जारी किया गया है। उस वीडियो को फारेनसिक जांच करने के लिए भी भेजा जाएगा।