कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के आधे से ज्यादा कॉलेजों के छात्रों ने कम से कम एक बार यौन उत्पीड़न का सामना किया है। 30,000 साक्षात्कारों के आधार पर कहा गया है कि साल 2016 में विश्वविद्यालय के 51 फीसदी छात्रों का यौन उत्पीड़न हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के मानव अधिकार आयोग ने मंगलवार को जारी किए गए एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। इसमें 21 फीसदी का उत्पीड़न विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। इसमें परिसर व परिसर के भीतर व बाहर हुई गतिविधियां शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि करीब 2,100 छात्रों यानी सर्वेक्षण के 6.9 फीसदी को 2015 या 2016 में कम से कम एक बार यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।
इस अध्ययन में यौन उत्पीड़न को एक ‘अवांछित आचरण’ के रूप में परिभाषित किया गया है, इसमें ज्यादातर मामले घूरने के (14 फीसदी) व सूचक टिप्पणियां या मजाक (11 फीसदी) के शामिल हैं।