Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज होगी - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को रिलीज होगी

‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को रिलीज होगी

0
‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को रिलीज होगी
shah rukh khan, anushka sharmas film 'jab harry Met Sejal' to release on August 4
shah rukh khan, anushka sharmas film 'jab harry Met Sejal' to release on August 4
shah rukh khan, anushka sharmas film ‘jab harry Met Sejal’ to release on August 4

मुंबई। शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को रिलीज होगी। इससे अक्षय कुमार की ‘टॉइलेट – एक प्रेम कथा’ से उनकी फिल्म का टकराव टल गया है।

कई महीनों की अटकलों के बाद, फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का यह खुलासा गुरुवार रात शाहरुख, अनुष्का और इम्तियाज द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया।

दिलचस्प बात है कि फिल्म का शीर्षक इम्तियाज की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ की यादों को ताजा कर देता है। इस रोमांटिक फिल्म की शूटिग प्राग, एम्सटर्डम, लिस्बन और बुडापेस्ट में हुई है।

फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
बालकृष्ण की फिल्म में आइटम नंबर पर थिरकेंगी कायरा दत्त

अनुष्का और शाहरुख तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

‘जब हैरी मेट सेजल’ 7 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस सप्ताह के अंत में सोमवार को रक्षाबंधन का अवकाश है तो दूसरे सप्ताहांत में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का सुनेहरा मौका है।

व्यापार विश्लेषक के मुताबिक, दो फिल्मों का टकराव टलने की वजह से शाहरुख की इस फिल्म को सबसे ज्यादा बेनिफिट होगा क्यूंकि इसकी रिलीज एक सप्ताह पहले करने से फिल्म को एक अधिक छुट्टी वाला सप्ताहांत मिलेगा।

इस मौके पर रिलीज होने वाली दोनो फिल्में अपनी-अपनी कहानी के अनुसार दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हुई नजर आएंगी!

सूत्र ने कहा कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘टॉइलेट – एक प्रेम कथा’ दोनों फिल्मों के अपने दर्शक हैं। इस वर्ष की शुरुआत में शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ का ‘काबिल’ से टकराव हो चुका है।