Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Shah Rukh Khan detained at US airport once again
Home Entertainment Bollywood शाहरुख़ खान एक बार फिर अमरीकी हवाई अड्डे पर हुए बेइज्जत

शाहरुख़ खान एक बार फिर अमरीकी हवाई अड्डे पर हुए बेइज्जत

0
शाहरुख़ खान एक बार फिर अमरीकी हवाई अड्डे पर हुए बेइज्जत
Shah Rukh Khan detained at US airport once again
Shah Rukh Khan detained at US airport once again
Shah Rukh Khan detained at US airport once again

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान को अमरीका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए रोक दिया गया। इस बात की जानकारी स्वयं शाहरुख खान ने एक ट्वीट के द्वारा दी।

शाहरुख़ खान जो अमरीका के येल विश्वविद्यालय में जा रहे थे, लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए लगभग दो घंटों के लिए रोके गए। शाहरुख़ ने ट्वीट में कहा कि मैं पूर्ण रूप सुरक्षा संबंधी मामलों को समझ सकता हूं क्योंकि विश्व ऐसा ही है परंतु बड़ा दुःख होता है जब मुझे अमरीका के आव्रजन पर हर समय रोका जाता है।

यह शाहरुख़ खान के साथ पिछले सात वर्षों में तीसरी बार हुआ है जब उन्हें अमरीका के भिन्न शहरों के हवाई अड्डों पर पूछताछ के लिए रोक गया है। वर्ष 2009 में भी शाहरुख़ को न्यू जर्सी हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए रोका गया था और 2012 में न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर रोका गया था।

भारत में अमरीका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख़ से अमरीका मंस उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए क्षमा मांगी और कहा वह इस पर विचार कर रहे हैं भविष्य में ऐसा न हो। रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख़ से कहा उनका काम लाखों लोगों को प्रेरित करता है।

शाहरुख़ ने बिना समय गंवाए एक और ट्वीट में वर्मा से कहा ‘कोई बात नहीं..मैं प्रोटोकॉल का सम्मान करता हूं और आशा नहीं करता कि उसके ऊपर उठूं परंतु यह असुविधाजनक है। चिंता व्यक्त करने के लिए धन्यवाद।’

शाहरुख़ खान जो अमरीका के येल विश्वविद्यालय में जा रहे थे, लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए लगभग दो घंटों के लिए रोके गए।

अमरीका दक्षिण और मध्य एशिया की सहायक सचिव भारतीय मूल की निशा देसाई बिस्वाल ने भी ट्वीट कर शाहरुख़ के साथ हुए व्यवहार के लिए क्षमा मांगी परंतु अमरीकी सुरक्षा के बचाव में कहा कि अमरीकी राजनयिकों को भी सुरक्षा व्यवस्था से गुज़रना पड़ता है।

शाहरुख़ खान के साथ इस व्यवहार की पूरे देश में कड़ी प्रतिक्रया हुई है। शिव सेना और कुछ फ़िल्मी सितारों ने कहा कि शाहरुख़ खान को थोड़ा आत्म सम्मान का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें अमरीका जाने से परहेज़ करना चाहिए। जब उन्हें मालूम है कि उनके साथ वहां ऐसा होता है तो वह बार बार वहां क्यों जाते हैं?