Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शाहरुख खान सबसे उदार एवं शिष्ट हैं : सोनाक्षी सिन्हा – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood शाहरुख खान सबसे उदार एवं शिष्ट हैं : सोनाक्षी सिन्हा

शाहरुख खान सबसे उदार एवं शिष्ट हैं : सोनाक्षी सिन्हा

0
शाहरुख खान सबसे उदार एवं शिष्ट हैं : सोनाक्षी सिन्हा
Shah Rukh Khan most chivalrous actor I've met, says Sonakshi Sinha
Shah Rukh Khan most chivalrous actor I've met, says Sonakshi Sinha
Shah Rukh Khan most chivalrous actor I’ve met, says Sonakshi Sinha

नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनका सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने का सपना है। सोनाक्षी की आगामी फिल्म ‘इत्तेफाक’ का निर्माण शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स और करण के धर्मा प्रोडक्शंस ने मिलकर किया है।

सोनाक्षी ने कहा कि मैं उनके साथ काम करना चाहूंगी! अन्य सुपस्टार के विपरीत वह मुझे अद्भुत और विनम्र व्यक्ति लगते हैं! संभवत: सबसे अधिक शिष्ट हैं।

उन्होंने कहा कि वह ‘इत्तेफाक’ के निर्माता हैं, इसलिए मैंने उसी क्षमता में उनके साथ काम किया है, लेकिन मैं निश्चित रूप से उनके साथ अभिनय करना चाहती हूं।

बी.आर स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। ‘इत्तेफाक’ वर्ष 1969 में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है। फिल्म में राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे।