Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्म फैन में मिठाई की दुकान को लेकर शाहरुख व अन्य को नोटिस – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood फिल्म फैन में मिठाई की दुकान को लेकर शाहरुख व अन्य को नोटिस

फिल्म फैन में मिठाई की दुकान को लेकर शाहरुख व अन्य को नोटिस

0
फिल्म फैन में मिठाई की दुकान को लेकर शाहरुख व अन्य को नोटिस
shah rukh khan starrer 'fan' runs into legal trouble with delhi based sweet shop
shah rukh khan starrer 'fan' runs into legal trouble with delhi based sweet shop
shah rukh khan starrer ‘fan’ runs into legal trouble with delhi based sweet shop

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फैन में एक मिठाई कारोबारी की दुकान को दिखाया गया है। इस दुकान के मालिक ने अभिनेता शाहरुख खान, निर्माता आदित्य चोपड़ा, यशराज फिल्म्स और डायरेक्टर मनीष शर्मा को लीगल नोटिस भेजा है।

गौरतलब है कि दिल्ली के एक मिठाई कारोबारी की दुकान का फिल्मांकन फिल्म फैन में किया गया है। इसी बात को लेकर मिठाई कारोबारी सुशांत की ओर से अभिनेता शाहरुख खान, निर्माता आदित्य चोपड़ा (यशराज फिल्म्स) और डायरेक्टर मनीष शर्मा को लीगल नोटिस भेजा गया है।

इस मिठाई कारोबारी ने यह नोटिस अपनी दुकान का नाम फिल्म फैन में उनसे बिना इजाजत इस्तेमाल किए जाने पर जारी किया है। फिल्म फैन में शाहरुख को अपने सुपरस्टार के लिए घंटेवाला नाम की मिठाई की दुकान से मिठाई ले जाते हुए दिखाया गया है जो कि सुपरस्टार को देखने के बाद फैन के हाथ से गिर जाती है।

इस मिठाई कारोबारी की दुकान का नाम घंटेवाला स्वीट शॉप है। सुशांत की तरफ से यह नोटिस उनके वकील अंकित साहनी ने भेजा है। नोटिस में लिखा गया है कि यह दुकान करीब 225 साल पुरानी है और उनके ब्रैंड का नाम क्लांइट की इजाजत के बिना इस्तेमाल करना कानूनी तौर से गलत है, उन्होंने फिल्म से दुकान के नाम से जुड़े सभी डायलॉग्स और दुकान के सीन्स को हटाने की मांग की है।