नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का कहना है कि वह नकारात्मकता के कारण सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। शाहरुख ने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वह सोशल मीडिया पर अभ्रद व्यवहार नहीं करें।
शाहरूख ने कहा कि वह सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें मूर्खातापूर्ण बातें पढऩा पसंद नहीं है। उन्होंने कहा मैं टवीटर पर आना पसंद नहीं करता, मुझे गाली-गलौच करने वाले लोग पसंद नहीं हैं। मुझे नहीं लगता है कि मुझे मोबाइल खोलकर नकारात्मकता देखने की जरूरत है, इसलिए मुझे यह पसंद नहीं है।
शाहरूख ने अपने प्रशंसको से आग्रह किया कि वह सोशल मीडिया पर इस तरह की बातों से परहेज करें और तथ्य की ओर जाएं, क्योंकि इसमें कोई मजा नहीं है। यदि आप किसी को बुरा कहना चाहते हैं तो व आप उसके सामने कहें।
शाहरूख ने कहा वहां कई मुर्खतापूर्ण और बेकार की बातें हैं, इसलिए मुझे इसे पढऩे की जरूरत नहीं और मैं इसे पढऩा पसंद नहीं करता।