नई दिल्ली । धर्म परिवर्तन के घटनाक्रम पर उठे विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी प्रमुख अमित शाह ने आज जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए कड़े कानून की पैरवी की।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दल वोट बैंक राजनीति के कारण संसद में इस तरह के प्रावधान को समर्थन देने के लिए आगे नहीं आएंगे। शाह ने कहा कि जबरन धर्मांतरण नहीं होना चाहिए और इसके खिलाफ संसद में एक कड़ा कानून लाया जाना चाहिए। वे इस तरह के कानून का समर्थन करने के लिए अन्य सभी दलों से अपील करते हैं। लेकिन वे गारंटी देते हैं कि भाजपा को छोडकर कोई भी दूसरी पार्टी अपनी वोट बैंक राजनीति के कारण इसका समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू की संसद में की गयी अपील का समर्थन किया कि जबरन धर्मांतरण पर कानून लाने के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए लेकिन, अगर लोग मर्जी से धर्म पर्वितन करते हैं तो इसका विरोध क्यों किया जाता है। आरएसएस के संगठन हिंदू जागरण समिति द्वारा मुस्लिमों को हिंदू बनाने के लिए आगरा में आयोजित समारोह ‘घर वापसी’ को लेकर विवाद की पृष्ठभूमि में शाह की टिप्पणी मायने रखती है।