Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जन्म दिन के मौके पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि - Sabguru News
Home Delhi जन्म दिन के मौके पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि

जन्म दिन के मौके पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि

0
जन्म दिन के मौके पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि
Shaheed e Azam Bhagat Singh remembered on his 108th birth anniversary
 Shaheed e Azam Bhagat Singh remembered on his 108th birth anniversary
Shaheed e Azam Bhagat Singh remembered on his 108th birth anniversary

नई दिल्ली। भारत आज अपने वीर सपूत स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को उनके 108वें जन्मदिन पर याद कर रहा है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें अमेरिकी धरती पर याद करते हुये कहा कि आज भारत के वीर सपूत भगत सिंह का जन्मदिवस है। मैं देश के शहीद सपूत को नमन करता हूं।

सेन जोस, केलिफोर्निया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुये उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर देश के प्रमुख नेताओं ने भी ट्वीटर के माध्यम से उन्हें याद किया।

केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, राजीव प्रताप रूडी, अरुण जेटली सहित कई अन्य मंत्रियों और नेताओं ने स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद सरदार भगत सिंह जी की जन्मतिथि पर उन्हें  कोटि कोटि नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

साहस और देशभक्ति के प्रतीक महान क्राँतिकारी अमर शहीद भगत सिंह की 108वीं जयंती पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक भगत सिंह ने आजादी की लड़ाई के लिये जो बलिदान दिया वह आज भी देश के युवाओं के लिये आदर्श बना हुआ है।

उन्हें लाहौर में साण्डर्स की हत्या के जुर्म में ब्रिटिश सरकार ने 23 मार्च 1931 को उनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी दे दी थी।