![सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी शाहिद-कैटरीना की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी शाहिद-कैटरीना की जोड़ी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/12/kaiff.jpg)
![Shahid kapoor and Katrina kaif to share screen space for 'Aankhen 2'](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/12/sahi.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आ सकती है।
शाहिद और कैटरीना अब तक किसी फिल्म में एक साथ दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन जल्द ही यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती है। चर्चा है कि शाहिद और कैटरीना फिल्म ‘आंखें’ के सीक्वल में नजर आ सकते हैं।
![Shahid kapoor and Katrina kaif to share screen space for 'Aankhen 2'](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/12/kaiff.jpg)
साल 2002 में प्रदर्शित फिल्म ‘आंखें’ एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। इसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे
थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
आंखे का सीक्वल अनीस बज्मी बनाने जा रहे हैं। फिल्म ‘आंखे 2’ में भी अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका होगी। चर्चा है कि शाहिद और कैटरीना ‘आंखें’ के सीक्वलमें काम कर सकते हैं।
इस फिल्म के लिए शाहिद और कैटरीना से संपर्क किया गया है। हालांकि अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है। इसके अलावा फिल्म में नवा•ाुद्दीन सिद्दीकी भी लिए जाने की बात चल रही है।