मुंबई। शाहिद कपूर ने कुछ वक्त पहले निर्माता बनने के लिए जोरशोर से शुरुआत की थी। फिल्में बनाने के लिए उन्होंने विशाल भारद्वाज से लेकर इम्तियाज अली और केन घोष जैसे अपने भरोसेमंद निर्देशकों से बातचीत की थी।
पहली फिल्म के लिए एक-दो कहानियां भी तय हो चुकी थीं, लेकिन इससे पहले मामला इससे आगे बढ़ता, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा का मां बनने का प्रोसेस शुरु हो गया और इस वजह से शाहिद ने फिल्म बनाने की अपनी सारी योजनाओं को पीछे रख दिया। अब शाहिद पापा बन चुके हैं, लेकिन फिल्म बनाने की योजनाओं पर शाहिद अभी काम नहीं करना चाहते।
फिलहाल वे विशाल की फिल्म रंगून में काम कर रहे हैं। शाहिद के करीबी सूत्रों के अनुसार, शाहिद 2018 में फिल्म बनाने की योजनाओं पर काम करेंगे।
कहा जा रहा है कि फिलहाल शाहिद सारा वक्त अपनी पत्नी और बेटी को देना चाहते हैं। जब तक मीरा अपनी बेटी की परवरिश को लेकर सहज नहीं होतीं, तब तक शाहिद पति और पिता की अपनी भूमिका को प्राथमिकता देंगे।