मुंबई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद की ग्राहक अदालत ने यशराज में बनी शाहरुख खान की फिल्म फैन को लेकर एक अनोखा फैसला सुनाया है, जिसके चलते इस फिल्म को देखने गई अफरीन जैदी नाम की महिला को 60 हजार से ज्यादा का हरजाना देने का आदेश दिया गया है।
औरंगाबाद के एक स्कूल की टीचर 27 वर्षीय अफरीन जैदी ने ग्राहक मंच में इस फिल्म को लेकर केस किया था, जिसमें इस फिल्म के प्रमोशन में इस्तेमाल हुए मैं जबरा फैन… गाने को फिल्म से अलग रखने को लेकर आपत्ति जताई थी और इसके लिए मानसिक यंत्रणा का केस दर्ज किया था।
जैदी ने अपने दावे में 15000 रुपए के हर्जाने की मांग की थी। औरंगाबाद की जिला ग्राहक अदालत ने इस केस को खारिज कर दिया था, जिसके बाद जैदी ने इस केस की अपील महाराष्ट्र राज्य ग्राहक शिकायत मंच के औरंगाबाद सर्किट की शाखा में की।
इस केस की सुनवाई करते हुए औरंगाबाद सर्किट ने जैदी को 60000 रुपए का हर्जाना देने का आदेश यशराज को दिया है। इस आदेश में टिकट खरीदी और फिल्म के शो के दौरान नाश्ते और आने जाने में 3550 रुपए के अलावा मानसिक यातना के एवज में 25000 रुपए और 30 000 रुपए की रकम जैदी के वकील को देने का आदेश दिया गया।