![शाहरूख खान में किशोरों जैसा उत्साह : मनीष शर्मा शाहरूख खान में किशोरों जैसा उत्साह : मनीष शर्मा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/srkkls.jpg)
![Shahrukh Khan is enthusiastic like a teenagers : fan director Manish Sharma](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/srkkls.jpg)
मुंबई। अभिनेता शाहरूख खान के साथ पहली बार काम कर रहे निर्देशक मनीष शर्मा ने कहा कि वह बादशाह ,खान के उत्साह से प्रभावित हैं और उसे अपनाना चाहेंगे।
मनीष ने कहा कि उनके पास जो अनुाभव है और जितनी तारीफें उन्हें मिलती हैं, उसे देखते हुए कोई भी बेफिक्र रहेगा लेकिन उनमें काम को लेकर 16 साल के लड़के की तरह उत्साह है।
‘बैंड बाजा बारात’ फिल्म के निर्देशक की नई फिल्म ‘फैन’ में शाहरूख काम कर रहे हैं। यशराज फिल्स की यह फिल्म 15 अप्रेल को रिलीज होगी।
उन्होंने कहा कि उस उत्साह को बनाए रखना मायने रखता है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं भी फिल्म निर्देशन करने को लेकर दस साल बाद भी उनके जैसे उत्साहित रहूं।
निर्देशक ने कहा कि वह शाहरूख सेट पर सबसे अनुभवी व्यक्ति थे। उन्होंने सब कुछ किया है, उन्होंने सतही, सांसारिक, व्यक्तिगत या पेशेवर चीजें, सब कुछ हासिल किया है। हमें उनके सफर, उन्हें मिली तारीफों का पता है।