मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने यहां अपने बंगला ‘मन्नत’ के बाहर अवैध रैप के लिए 1.93 लाख रुपए का जुर्माना भरा है । यह जुर्माना उन्होंने अवैध रैप को ढहाए जाने की कीमत के रूप में निकाय अधिकारियों को दिया है।
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका बीएमसी से शाहरूख खान द्वारा बंगले के बाहर बनाए गए अवैध रैप को लेकर की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा था। गलगली ने पूछा था कि कार्रवाई पर कितना पैसा खर्च हुआ और क्या इसके बदले में कोई भुगतान किया गया।
सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन के जवाब में बीएमसी के बांद्रा एच पश्चिमी वार्ड के सहायक इंजीनियर निरीक्षण ने जानकारी दी कि अभिनेता ने पिछले साल 11 मार्च को चेक के जरिए 1,93,784 रुपए का भुगतान किया।