![बैटमैन को अपना सुपरहीरो मानते हैं शाहरुख खान बैटमैन को अपना सुपरहीरो मानते हैं शाहरुख खान](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/batman.jpg)
![Shahrukh Khan's favourite superhero is Batman](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/batman.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, बैटमैन को अपना सुपरहीरो मानते हैं। शाहरुख से जब एक कार्यक्रम में पूछा गया कि उनका फेवरेट सुपरहीरो कौन है तब उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा ‘बैटमैन’।
उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्हें बैटमैन पसंद हैं। उन्होंने कहा बैटमैन अंधेरा का राजा है। वह बहुत सच्चा और ईमानदार है। मैंने लगभग सभी सुपरहीरोज की कॉमिक्स पढ़ी हैं लेकिन बैटमैन मेरे ऑलटाइम फेवरेटर रहे हैं।
ग्लोबल स्टाइल आइकन का अवार्ड जीत चुके शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें खुद को अच्छा दिखाने के लिए काफी समय खर्च करना पड़ता है।
उन्होंने कहा आपको मुझे तब देखना चाहिए, जब मैं सुबह उठता हूं। मुझे स्टाइलिश दिखने के लिए बहुत टाइम देना पड़ता है। हमेशा ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिसमें आप आराम महसूस कर सके। ऐसे कपड़े जो आपकी शसियत को निखारे। किसी को कॉपी नहीं करना चाहिए।