Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शाहरूख-ऋतिक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नही टकराएंगी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood शाहरूख-ऋतिक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नही टकराएंगी

शाहरूख-ऋतिक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नही टकराएंगी

0
शाहरूख-ऋतिक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नही टकराएंगी
shahrukh's Raees and hrithik's kaabil are not clash on box office
shahrukh's Raees and hrithik's kaabil are not clash on box office
shahrukh’s Raees and hrithik’s kaabil are not clash on box office

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान और माचो मैन ऋतिक रोशन की फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकराएंगी।

शाहरूख की फिल्म ‘रईस’ और ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ अब एक ही दिन रिलीज नहीं होगी। ये दोनों फिल्में अलग-अलग तारीख पर रिलीज होंगी। बताया जा रहा है कि अब 26 जनवरी को शाहरुख की फिल्म को रिलीज करने के लिए राकेश रोशन ने रास्ता साफ कर दिया है।

ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ और शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ 26 जनवरी को रिलीज होनी थी। इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर टकराव को टालने की कोशिश हो रही थी।

बताया जा रहा है कि इस टकराव को रोकने के लिए शाहरुख, फरहान अख्तर और ‘रईस’ के निर्माता रितेश सिधवानी ने राकेश रोशन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को शाहरुख की रईस प्रदर्शित होगी जबकि ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ किसी और दिन रिलीज होगी।

शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि दोस्त, मेंटोर और फैमिली से कई दिनों बाद मुलाकात हुई। रोशन साहब ने हमसे कहा कि ज्यादा करना जरूरी नहीं, एक सही करना जरूरी है। शुक्रिया सर।