Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अभिनेत्री क्षमता अंचन के लिए सोमवार बेहद शुभ – Sabguru News
Home Entertainment अभिनेत्री क्षमता अंचन के लिए सोमवार बेहद शुभ

अभिनेत्री क्षमता अंचन के लिए सोमवार बेहद शुभ

0
shamata anchan says monday is lucky for her
shamata anchan says monday is lucky for her

मुंबई। टेलीविजन की नवोदित अभिनेत्री क्षमता अंचन का कहना है कि उनके लिए सोमवार दिन बेहद शुभ है। क्षमता अंचन ने आशुतोष गोवारिकर के सीरियल एवरेस्ट से टीवी का रूख किया है। यह सीरियल इन दिनों स्टार प्लस पर प्रसारित किया जा रहा है। क्षमता ने कहा कि एवरेस्ट का ऑडिशन देने के लिए उन्हें सोमवार को बुलाया गया था इसलिए वह सोमवार को अपना भाग्यशाली दिन मानती हैं।

shamata anchan says monday is lucky for her
shamata anchan says monday is lucky for her

क्षमता को लगता है कि अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने के लिए फिल्मकार आशुतोष्ा गोवरीकर के सीरियल एवरेस्ट से बेहतर उनके लिए कुछ नहीं हो सकता था। क्षमता ने कहा कि यह एक अजीब संयोग है कि मैं मानती हूं कि सोमवार मेरे लिए भाग्यशाली दिन है क्योंकि मुझे एवरेस्ट के ऑडिशन के लिए बुलावा सोमवार को मिला था।

क्षमता अंचन ने कहा कि मैं जिस दिन एवरेस्ट के लिए चुनी गई उस दिन सोमवार था और मैंने इसकी शूटिंग भी अपने भाग्यशाली दिन सोमवार से ही शुरू की थी। मैं सोमवार को व्रत भी रखती हूं इसलिए मेरे ख्याल से मेरे लिए सोमवार खास दिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here