Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
shameful activity: anti socila element change date of collecter order and viral
Home Sirohi Aburoad शर्मनाक हरकतःकलक्टर के आदेश की बदली तारीख, कर दिया वायरल

शर्मनाक हरकतःकलक्टर के आदेश की बदली तारीख, कर दिया वायरल

0
शर्मनाक हरकतःकलक्टर के आदेश की बदली तारीख, कर दिया वायरल
fake and real order release by district collecter office
fake and real order release by district collecter office

सबगुरु न्यूज-सिरोही। अतिवृष्टि में जहां अधिसंख्य लोग जाति, धर्म, राजनीतिक भेद भुलाकर जहां अधिकारी, कार्मिक और आम लोग प्रभावित लोगों की सेवा में लगे हैं वहीं कुछ समाजकंटक इसमें भी कुत्सित हरकतें कर रहे हैं। कुछ समाजकंटकों ने अतिवृष्टि प्रभावित सिरोही जिले के कलक्टर के आदेश की तिथि के साथ हेरफेर करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे भ्रम की स्थिति बनी रही।

यह स्थिति तब है जब एक दिन पहले ही पिण्डवाडा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को इसलिए गिरफ्तार किया गया था कि उसने अतिवृष्टि के दौरान एक जलस्रोत के लिए अनर्गल और बिना पुष्टि की पोस्ट डाल दी थी।
जिला कलक्टर संदेश नायक के आदेशानुसार उनके कार्यालय से विकास शाखा से जारी पत्र संख्या 906 की तिथि परिवर्तित करके इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिला कलक्टर की ओर से अतिवृष्टि के दौरान विद्यालयों के अवकाश के आदेश की तिथि बदलकर। जारी करने की तिथि और अवकाश की तिथि बदलकर इसे वायरल किया गया। जिला कलक्टर की ओर से लगातार दो दिन का अवकाश अपने 26 जुलाई के आदेश में दिया जारी किया गया था।

इस आदेश में 27 और 28 जुलाई के दिन एक साथ ही अतिवृष्टि के कारण निजी और राजकीय विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की गई थी। संभवतः किसी समाज कंटक ने इसी आदेश में जारी करने की तिथि 28 जुलाई करते हुए विद्यालय अवकाश की तिथियों को 29 और 30 जुलाई कर दिया गया।
-पहले चार घंटे स्कूल खोलने का आदेश, रात को स्कूल बंद करने के आदेश
इधर, जनसंपर्क कार्यालय की ओर से शाम वास्तविक आदेश जारी हुआ। इसके अनुसार जिला कलक्टर ने शनिवार से जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने अगले आदेश तक विद्यालयों का समय सवेरे 9 से दोपहर 1 बजे तक रखने के निर्देश दिए।  लेकिन रात को अतिरिक्त जिला कलक्टर के हवाले से जिला जनसंपर्क अधिकारी हेमलता सिसोदिया ने संशोधित आदेश मे बताया कि 29 जुलाई को भी सिरोही जिले के विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।