नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने वाले वनडे और टी-20 सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी नहीं खेलेंगे।
शमी के दाएं घुटने में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था और उन्हें फिलहाल लगभग एक महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ेगा।
शमी कुछ समय पहले बाएं घुटने की चोट से उबरे थे और एक बार फिर वह दाहिने घुटने में चोट खा बैठे। शमी की गैरमौजूदगी में वनडे टीम में शायद इशांत शर्मा को मौका मिले।
हालांकि सेलेक्टर्स आशीष नेहरा के नाम पर भी विचार कर रहे हैं जिन्होंने कहा था कि वह टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं।
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपनी चोट से उबर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह इस सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे।
ओपनर बल्लेबाज के तौर पर सेलेक्टर्स टीम में शिखर धवन या टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को चोटिल रोहित शर्मा की जगह टीम में मौका दे सकते हैं।