![आइटम नंबर के टैग से नफरत, चाहती हूं छुटकारा : शमिता आइटम नंबर के टैग से नफरत, चाहती हूं छुटकारा : शमिता](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/07/samitaa.jpg)
![Shamita Shetty open to challenging roles not item songs](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/07/samitaa.jpg)
मुंबई। आइटम नंबर से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने कहा है कि मुझे आइटम नंबर के टैग से नफरत हो गई अब मैं इससे छुटकारा चाहती हूं।
शमिता ने बताया, ‘कि मुझे अभी भी आइटम गाने के लिए प्रस्ताव मिलते है लेकिन मैं मना कर देती हूं क्योंकि मैं इंडस्ट्री में आइटम नंबर के रूप में पहचान नहीं बनाना चाहती। हम कलाकारों पर आसानी से टैग लगा दिया जाता है। पूर्व में मेरे पास आइटम नंबर के कई प्रस्ताव आये थे।
![Shamita Shetty open to challenging roles not item songs](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/07/sett.jpg)
शमिता ने बताया, ‘मैं एक कलाकार के तौर पर कुछ चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करना चाहती हूं। अब लोग कई तरह की भूमिकाओं और विषयों के साथ प्रयोग कर रहे हैं। मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं ऐसी फिल्म में काम नहीं करना चाहती हूं जिस में मैं सिर्फ शो पीस की तरह नजर आउं।’
शमिता ने 2000 में यश राज फिल्म्स की हिट ‘मोहब्बतें’ फिल्म से अपने कैरियर का आगाज किया था। उन्होंने कई हिट फिल्मों के लिए आइटम सॉन्ग में डांस किया है।