लॉस एंजेलिस। कनाडा की बेहद लोकप्रिय गायिका शानिया ट्वैन ने खुलासा किया है कि लाइम रोग के चलते उन्हें अपना गायन करियर खत्म होने का डर सताने लगा था, क्योंकि इस रोग की वजह से उनकी गाने की क्षमता ही चली गई थी।
ट्वैन ने कहा कि यह बेहद कमजोर कर देने वाली बीमारी है। मैं खुशकिस्मत हूं कि इससे मेरी स्वरतंत्री की शिराएं ही प्रभावित हुईं और मेरी स्वरतंत्री पर कोई असर नहीं पड़ा। वर्षो तक हाल यह रहा कि मैं बोल तो सकती थी, लेकिन चिल्ला नहीं सकती थी।
उन्होंने कहा कि मुझे यह भी लगता था कि अब मैं कभी अपना अल्बम नहीं बना पाऊंगी। यह एक सच्चाई थी, जो बेहद खौफनाक थी।
शानिया ने समाचार पत्र ‘द सन’ के पॉडकास्ट ‘बिजारे लाइफ’ में कहा कि मैं अवसाद में थी और इसे लेकर दुखी थी, लेकिन मैं लेखन कर सकती थी। लेखन मेरा पहला प्यार है, जो मेरे लिए सबकुछ है। मुझे लेखिका बनना था, कलाकार नहीं।