नई दिल्ली। शशांक मनोहर दूसरी बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गये हैं। इसके पहले मनोहर 2008 से 2011 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके हैं।
रविवार को मुंबई में हुई विशेष आम बैठक (एसजीएम) में शशांक के नाम पर मुहर लगी। उनका पहले से ही बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था।
एसजीएम से पूर्व शनिवार को शाम 7 बजे तक की समयसीमा में अध्यक्ष पद के लिए मनोहर के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया था।
विशेष आम बैठक में पूर्व क्षेत्र की सभी छह ईकाइयों ने शशांक मनोहर के नाम का प्रस्ताव रखा। मनोहर के नाम के प्रस्तावकों में एक दिवंगत डालमिया के बेटे अभिषेक भी रहे, जिन्होंने आम सभा की विशेष बैठक में अपने पारिवारिक क्लब नेशनल क्रिकेट क्लब (एनसीसी) का प्रतिनिधित्व किया।
इसके अलावा मनोहर के नाम का प्रस्ताव बंगाल से सौरव गांगुली, त्रिपुरा से सौरव दासगुप्ता, असम ने गौतम राय, ओडिशा से आशीर्वाद बेहड़ा और झारखंड से संजय सिंह ने रखा था।
पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने एसजीएम में शिरकत नहीं की, उनकी जगह तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पीएस रहमान ने भाग लिया।