टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो ‘बालिका वधु’ के लीड एक्टर शशांक व्यास इन दिनों जोधपुर में हैं। क्योंकि वह इस बार अपनी शास्त्री के संग रक्षाबंधन का त्यौहार उनके घर जोधपुर में बनाने वाले है।
शशांक का कहना है कि जोधपुर बहुत अच्छा शहर है, मैं तो यहां बालिका वधु के दिनों से आता जाता रहता हूं, चुंकि हाल ही में मेरा शो ‘जाना न दिल से दूर ‘ आॅफ एयर हो चुका है तो, मैं यह समय अपने परिवार संग बिताना चाहता हूं।
शशांक कहते है कि मैं मूलत राजस्थान से ही हूं, लेकिन काम के परिवार मध्यप्रदेश में शिफ्ट हो गया। मैं खुश हूं कि मैं अपने शो के साथ फिर से अपनी मूल जड़ों से जुड़ पाया। साथ ही यहां आने से पहले ही मैंने अपनी बहन को कह दिया था कि अपना लाड प्यार खाने के जरिए न दिखाए।
क्योंकि मैं अपनी पूरी डाइट और एक्सरसाइज फॉलो कर रहा हूं। लेकिन हां यहां आने पर दाल बाटी तो जरूर खाउगा। क्योंकि राजस्थान आकर दाल बाटी नहीं खाया तो कुछ नहीं खाया।