कोलकाता। अपनी बेबाक बयानी के लिए मशहूर बीजेपी नेता और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जीवनी में विवाहेतर संबंधों के बारे में कई राज खोले हैं।
कोलकाता में ‘एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव’ में हिस्सा लेने के लिए आए सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह किताब मेरे जीवन का सारांश है कि किस तरह से मैंने पुणे में फिल्म की पढ़ाई के लिए घर छोड़ा और फिल्म नगरी में संघर्ष किया। यह किताब मेरे जीवन में आने वाली लड़कियों- ‘घरवाली’ और ‘बाहरवाली’ के बारे में भी मेरी दास्तान है।
अपनी जीवनी ‘एनिथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी’ में भारती एस प्रधान ने 70 वर्षीय अभिनेता के जीवन को ईमानदार अंदाज में दिखाया है।
किताब के एक अध्याय में ‘शॉटगन’ अपनी साथी कलाकार रीना रॉय के साथ फिल्मी पर्दे से इतर अपने संबंधों के बारे में बात करते हैं और यह भी बताते हैं कि पूनम के साथ शादी के बाद भी आखिर कैसे यह रिश्ता कुछ समय के लिए कायम रहा।