मुंबई। शीना वोरा हत्या प्रकरण में इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना व श्यामवर राय पर 15 नवंबर को आरोप तय किये जा सकते हैं। इस तरह का संकेत शनिवार को विशेष न्यायालय में हो रही सुनवाई के दरम्यान मिला।
मिली जानकारी के अनुसार शीना वोरा हत्या प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को बंद लिफाफा में कागज-पत्र न्यायाधीश को पेश किया है।
बचाव पक्ष के वकील ने भी बंद लिफाफे में न्यायाधीश को जानकारी दिए जाने की मांग की, जिसे न्यायाधीश ने ठुकरा दिया। शनिवार को सुनवाई के दरम्यान सीबीआई ने बताया कि इस मामले में ड्राइवर श्यामवर राय ने बड़ा खुलासा किया है।
श्यामवर राय व इंद्राणी मुखर्जी जब रायगढ़ में शीना वोरा की लाश को ठिकाने लगा रहे थे, तब इंद्राणी ने इसकी जानकारी पीटर को मोबाईल फोन के मार्फत दी थी। श्यामवर राय ने बताया कि उस समय इंद्राणी पीटर से अंग्रेजी में बातचीत कर रही थी।
कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 15 नवंबर को किए जाने का निर्णय दिया है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी दिन अदालत में इस मामले में आरोप तय हो सकते हैं।
https://www.sabguru.com/sheena-bora-murder-case-peter-mukerjea-played-active-role-sent-to-cbi-custody/
https://www.sabguru.com/sheena-bora-murder-case-peter-mukerjea-says-indrani-was-abusive-dominating/