मुंबई। बहुचर्चित शीना वोरा हत्या मामले में बुधवार को हाईकोर्ट ने आरोपी पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका को ठुकरा दिया है। जमानत पाने के लिए पीटर मुखर्जी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
मिली जानकारी के अनुसार शीना वोरा हत्या मामले में पीटर मुखर्जी, इंद्राणी मुखर्जी, श्यामवर राय व संजीव खन्ना के विरुद्ध विशेष अदालत में मामला चलाया जा रहा है।
पीटर मुखर्जी ने हाईकोर्ट में यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि इस मामले से उनका संबंध नहीं है। लेकिन सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि जिस समय शीना वोरा की हत्या हुई, उस समय इंद्राणी मुखर्जी के लगातार संपर्क में पीटर मुखर्जी थे।
इस मामले को लेकर मंगलवार को भी अदालत में जिरह हुई थी। इसलिए कोर्ट ने पीटर मुखर्जी की याचिका को ठुकरा दिया है।