मुंबई। मुंबई के चर्चित शीना बोरा मर्डर केस में गिरफ्तार इंद्राणी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी को 3 दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया गया है।
धन, शीना का पीटर के बेटे राहुल के साथ संबंध और बेटी की ओर से इंद्राणी को धमकी हत्या के तीन कारण थे।
पेशी के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि पीटर को हत्या के बारे में सब पता था और वो इस हत्याकांड में शामिल भी थे लेकिन उन्होंने सच्चाई को छिपाए रखा। सीबीआई ने अदालत को बताया कि पीटर की घटना के पहले, उसके दौरान और बाद में इंद्राणी के साथ लगातार बात हुई थी।
पीटर का बचाव करते हुए उनके वकील ने रिमांड का विरोध किया और कहा कि पीटर का शीना से कोई लेना देना नहीं है। एक दिन पहले ही सीबीआई ने हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के खिलाफ एक हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में साफ कर दिया है कि इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा की हत्या पीटर की प्रॉपर्टी से हटाने के लिए की थी। सीबीआई ने चार्जशीट में कहा है कि पीटर मुखर्जी इस हत्याकांड में शामिल था और इसे हत्या के दौरान भी वो इद्राणी के संपर्क में था। आरोप है कि पीटर मुखर्जी ने अपनी सौतेली बेटी शीना बोरा की हत्या की अहम जानकारी जांच अधिकारियों से छिपाई है।
शीना की हत्या के तथ्य को छिपाने के लिए अपने बेटे राहुल को गुमराह भी किया आरोपपत्र में हत्या के लिए एक वित्तीय पहलू होने की बात कही गई है।
इसमें कहा गया है कि शीना की पीटर के बेटे राहुल से शादी होने की स्थिति में मृतका की मां इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति की सारी संपत्ति उसके नाम हो जाती, जो शीना को रास्ते से हटाने का मुख्य उद्देश्य था।
आरोपपत्र के मुताबिक इंद्राणी अपने पूर्व पति संजीव खन्ना से हुई बेटी विधि के लिए अधिक लगाव रखती थी। उसे डर था कि यदि शीना और राहुल शादी करते हैं तो इनके नाम सारी संपत्ति हो जाएगी। इस संदर्भ में शीना की हत्या के लिए इंद्राणी ने खन्ना और कार चालक श्याम राय के साथ साजिश रची।
सीबीआई के आरोपपत्र के अनुसार इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना से हुई बेटी विधि खन्ना को आभास था कि कुछ गलत योजना पर बात चल रही है और उसने अपनी मां की बात सुनकर कि उसे ‘रास्ते से हटाने’ के लिए किसी की जरूरत है। शीना बोरा को सावधान करने की कोशिश की थी।
सीबीआई को पुख्ता शक है कि शीना बोरा की हत्या के बारे में सब कुछ जानते थे और घटना के बाद भी वो इंद्राणी के संपर्क में थे। हालांकि पीटर के वकील ने कोर्ट में उनका बचाव करते हुए रिमांड का विरोध किया है।
सीबीआई ने कल शीना हत्या मामले में इंद्राणी, खन्ना और उसके पूर्व चालक श्यामवर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। सीबीआई की चार्जशीट में अभी इंद्राणी मुखर्जी, इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय ही आरोपी हैं।